सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियो ने बिछाया आईईडी | naxal Ied:

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियो ने बिछाया आईईडी

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियो ने बिछाया आईईडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 22, 2018/12:06 pm IST

सुकमा। जिले मे सुरक्षाबलों को चुनाव के दौरान नुक़सान पहुँचाने की नक्सलियो द्वारा रणनीति बनाई गई है जिसके लिए बुरकापाल इलाके मे ही नक्सलियो ने कैम्प से पाँच सात किलोमीटर के अंतराल मे दर्जनों आईईडी एंव स्पाइक होल लगा रखा है ताकी जवान ऑपरेशन मे निकले तो उंहे नुक़सान हो पर नक्सलियो की इस रणनीति का निशाना के आदीवासी किसान बनते जा रहे है सुकमा जिले के बुरकापाल इलाके मे बीते पंद्रह दिनों मे ग्रामीणों के खेतों पर तीन बार ब्लास्ट हुआ है जिसमें एक महिला घायल हूई है एंव शुक्रवार की साम एक ग्रामीण की मौत भी हुई है।
ये भी पढ़ें –मतदान केंद्र बनाने निर्वाचन आयोग ने हटवाया पुलिस थाना

ज्ञात हो कि सुकमा जिले मे सुरक्षाबलों को चुनाव के दौरान नुक़सान पहुँचाने की नक्सलियो द्वारा रणनीति बनाई गई है जिसके लिए बुरकापाल इलाके मे ही नक्सलियो ने कैम्प से पाँच सात किलोमीटर के अंतराल मे दर्जनों आईईडी एंव स्पाइक होल लगा रखा है ताकी जवान ऑपरेशन मे निकले तो उंहे नुक़सान हो इस रणनीति के तैयार करने से पहले नक्सलियो ने यहाँ के ग्रामीणों के विषय मे बिल्कुल  भी नही सोंचा है ग्रामीणों के खेतों के आसपास गाँवों के नज़दीक बड़ी मात्रा मे बारूद एंव स्पाइक होल लगाया गया है जिससे गाँवों से मवेसी चराने जाने वाले ग्रामीण खेतों की देखरेख करने वाले ग्रामीण एंव जंगल मे वनोपज संग्रहण करने जाने वाले ग्रामीणों के लिए नक्सलियो की यह रणनीति मौत का सबब बनती जा रही है बीते पंद्रह दिनों मे बुरकापाल इलाके मे ही तीन आईईडी ब्लास्ट हुए  हैं  जिसमें एक महिला भी बीते 13 सितम्बर को चपेट मे आई थी जिसे समय पर बुरकापाल सीआरपीएफ कैम्प पर एसी अमित सिंह द्वारा चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई गई और वहाँ से ज़िला मुख्यालय भेजा गया।

वेब डेस्क IBC24