मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली, मौके से सामग्री बरामद
मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली, मौके से सामग्री बरामद
सुकमा। डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद नक्सली निकल भागे। चिंतागुफा के डब्बाकोन्टा इलाक़े में जवान गश्त पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।
बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अपने साथ रखे हुए थे। ग्रामीणों को बचाने के चक्कर में जवानों के हाथ से नक्सली निकल गए। मुठभेड़ करीब 20 से 25 मिनट तक चली। इसके बाद नक्सली मौके से निकल भागे। मौक़े से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की संभावनाओं को झटका, सीनेट में पारित नहीं हुए दो बिल
वहीं चित्रकोट इलाके में भाकपा(माओवादी) के उत्तर बस्तर डिविजन कमेटी ने सात दिवसीय प्रचार अभियान का ऐलान किया हैं। नक्सलियों ने इस अभियान को समाधान के खिलाफ प्रचार अभियान का नाम दिया हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए जनविरोधी नीतियों के विरोध में 31 जनवरी को एक दिवसीय भारत बंद का भी ऐलान माओवादियों ने किया है। बंद के लिए माओवादियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में पर्चे भी फेंके हैं।

Facebook



