नक्सलियों ने जन अदालत में की पूर्व सरपंच की हत्या

नक्सलियों ने जन अदालत में की पूर्व सरपंच की हत्या

नक्सलियों ने जन अदालत में की पूर्व सरपंच की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: June 3, 2018 3:16 pm IST

बीजापुर। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को जन अदालत में मौत की सजा सुनाई है। नक्सलियों ने गलगम पंचायत के पूर्व सरपंच कट्टम मुत्ता का अपहरण कर लिया इसके बाद भुसापुर गांव में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है नक्सलियों के धमकी के बाद परिजनों ने 2 दिन पहले शव को दफना दिया था उसूर टीआई ने इस घटना की पुष्टि की है

पूरा मामला उसूर थाना इलाके का है पूर्व सरपंच को 24 मई को नक्सलियों ने अपहरण कर अपने साथ ले गए थे नक्सलियों ने उस पर आरोप लगाया कि वह पुलिस की मुखबिरी करता है इसी के शक में उसकी जनअदालत लगाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

 ⁠

यह भी पढ़ें : दिग्विजय की पत्नी अमृता ने रेलवे को लेकर उठाया सवाल, फेसबुक पर ये लिखा

 

पुलिस का कहना है कि पूर्व सरपंच समेत अन्य 6 ग्रामीणों के अपहरण की सूचना मिली थी। इसकी जांच की जा रही थी लेकिन इसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इससे पहले भी नक्सलियों ने मुखबिरी के ही शक में 4 ग्रामाणों की हत्या कर चुके है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में