कवर्धा में माओवादियों के खिलाफ पहली सफलता, एक नक्सली ढेर
कवर्धा में माओवादियों के खिलाफ पहली सफलता, एक नक्सली ढेर
कवर्धा। जिले में अब तक नक्सलियों के आने-जाने और बैठक करने की ही सूचना मिलती थी लेकिन आज पहली बार कवर्धा पुलिस की टीम ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराने में कामयाब हुए है।
आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि तरेगांव थाना अंतर्गत ग्राम धुमाछापर गांव में लगभग 15 से अधिक नक्सली ग्रामीणों की बैठक लेने वाले है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के आसपास सर्चिग शुरू की। धुआछापर से दो किमी दूर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की टीम ने एक नक्सली को मार गिराया। उसके पास से एक भरमार बंदूक एवं खानेपीने के सामान बरामद किया गया है। नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव हारने पर ट्रोल हुई भाजपा, ट्रोलर्स ने कहा जिन्ना पर भारी गन्ना
जिले में नक्सलियों के डीआरजी डिवीजन के विस्तार प्लाटून-02 व 03 सक्रिय हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों में से ही किसी एक टीम के सदस्य हो सकते है। मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। जंगल में बारिश के कारण सर्चिग में रूकावटें आ रही थी, रात ही अंधेरा होने के कारण पुलिस ज्यादा देर तक पीछा नहीं कर पाए।
इस पूरी कार्रवाई में एसटीएम, डीआरजी, जिला पुलिस बल की टीम लगी हुई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह व एएसपी अनंत साहू घटना स्थल ही लगे हुए थे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



