दंतेवाड़ा में दो दिन पहले जिन 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है उनमें शीर्ष माओवादी नेता गणेश उईके का गनमैन नंदा उर्फ बारसे भी शामिल है.. नंदा पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था.. सरेंडर करने के बाद नंदा ने पुलिस को नक्सली लीडर गणेश उइके और संगठन के बारे में कई अहम सुराग दिए हैं.. नंदा ने गणेश उइके की शारीरिक स्थिति के बारे में भी बताया है.. नंदा के मुताबिक गणेश उईके काफी उम्रदराज हो चुका है.. और वो लाठी के सहारे एक जगह से दूसरी जगह आना जाना करता है। कई बार तो संगठन के लोग उसे कांवड़ के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं.. उइके की सुरक्षा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 12 गनमैन हमेशा तैनात रहते हैं.. नंदा ने बताया कि उइके ने अपने लिए एक डॉक्टर भी रखा है.. संगठन की महिला नक्सली हुंगी ही इसका और दूसरे नक्सलियों की छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करती है। जो कि ज्यादातर समय गणेश उईके के साथ ही रहती है। नंदा से लगातार पूछताछ में हुए खुलासों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही कोई बड़ा ऑपरेशन कर सकती है।