राकांपा नेता एकनाथ खडसे कोविड-19 से संक्रमित
राकांपा नेता एकनाथ खडसे कोविड-19 से संक्रमित
मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनसे जुड़े करीबी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। खडसे को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
सूत्रों ने बताया, ‘‘खडसे बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक शहर के एक अस्पताल में उनका उपचार होगा।’’
खडसे की बेटी रोहिणी ने 15 नवंबर को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत एक दर्जन से ज्यादा मंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस समेत महाराष्ट्र के कई नेता संक्रमित हो चुके हैं।
खडसे ने भाजपा के साथ चार दशक के अपने संबंध को खत्म कर लिया था और पिछले महीने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



