अमेठी में लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

अमेठी में लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

अमेठी में लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: March 4, 2021 12:20 pm IST

अमेठी (उप्र), चार मार्च (भाषा) अमेठी पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को पुलिस ने दो लोगों जोखन सिंह और गौतम सिंह को ग्राम मंगौली से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जोखन के कब्जे से दो किलो 650 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक है तथा गौतम के कब्जे से चार किलो 150 ग्राम डोडा (अफीम से संबंधित एक नशीला पदार्थ) बरामद हुआ है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशीले पदार्थ बाराबंकी से लाते थे।

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में