न्यू दिल्ली स्वीट्स सील, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया, छापे में लड्डू में चींटी तो रसगुल्लों में मिले कीड़े
न्यू दिल्ली स्वीट्स सील, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया, छापे में लड्डू में चींटी तो रसगुल्लों में मिले कीड़े
रायपुर, छत्तीसगढ़। शंकर नगर इलाके में स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स पर निगम की टीम ने दबिश देकर दुकान में सीलबंदी की कार्रवाई करते हुए 10 हजार का जुर्माना लगया है। ये कार्रवाई निगम आयुक्त सौरभ कुमार को लगातार मिल रही जनशिकायत के बाद की गई है।
पढ़ें- कैट के भारत बंद का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया समर्थन, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा फैसला
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम जोन तीन के स्वास्थ अधिकारी डी.श्रीवास और उड़नदस्ता प्रभारी आभास मिश्रा के नेतृत्व में बनाई गई एक टीम दुकान पहुंची तो वहां पर भारी अस्वास्थकर वातावरण मिलने पर 10 हजार का जुर्माना लगाते हुए दुकान पर सीलबंदी की कार्रवाई की गई।
पढ़ें- Board exam 2021: इस राज्य में 9वीं, 11वीं के साथ 10…
लड्डूओं में चींटी, रसगुल्ला में कीड़े और खाना बनाने की जगह पर गदंगी का अंबार मिलने पर ये ये कड़ी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर साफ सफाई और खान-पान के रखरखाव को लेकर निगम का अमला शहर के हर जोन में औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।

Facebook



