प्रयागराज के पूरामुफ्ती में खुलेगा नया पुलिस थाना

प्रयागराज के पूरामुफ्ती में खुलेगा नया पुलिस थाना

प्रयागराज के  पूरामुफ्ती में खुलेगा नया पुलिस थाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: February 12, 2021 2:53 pm IST

लखनऊ, 12 फरवरी ( भाषा) प्रयागराज जिले के थाना धमूनगंज इलाके में एक और नया थाना खुलेगा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने धूमनगंज के पूरामुफ्ती में नया पुलिस थाना स्‍थापित करने के निर्देश दिये हैं।

अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने शुक्रवार को बताया कि इस फैसले से क्षेत्र में शांति व्‍यवस्‍था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने और महिलाओं व जनसामान्‍य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में सफलता मिलेगी।

अवस्‍थी ने कहा कि प्रयागराज में थाना धूमनगंज अंतर्गत नवीन थाना पूरामुफ्ती की स्थापना के संबंध में प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दे दिये गये हैं।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि इस पुलिस थाने में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में अलग से निर्देश जारी किये जाएंगे।

भाषा आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में