नवजात के जन्म से है चार दांत ,आस पास के लोग देखने आ रहे अद्भुत बालक को

नवजात के जन्म से है चार दांत ,आस पास के लोग देखने आ रहे अद्भुत बालक को

  •  
  • Publish Date - August 13, 2018 / 04:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बलरामपुर।जिले के ग्राम चलगली में एक नवजात बच्चे के मुँह  में जन्म से चार दांत दिखाई दे रहे हैं,सुनने में तो ये अजीब लग रहा हैे लेकिन ये सच है,नवजात महज तीन दिनों का हैे और उसके मुंह में स्पष्ट रुप से चार दांत दिख रहे हैं।यहां बताना जरुरी है कि अमूमन बच्चे के जन्म के 6 सात महीने  बाद उसके दांत निकलते हैं लेकिन जिले का ये पहला केस है जिसमें बच्चे के जन्म से दांत दिख रहे हैं।डाक्टर भी इसे देखकर हैरान हैं और उनकी मानें तो जन्मजात विकृति के रुप में ऐसा होता है उन्होने बताया की किसी किसी बच्चे में ऐसी स्थिति होती है। डाक्टर ने उसे देखने के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ  को दिखाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें –केरल में बाढ़ का प्रकोप जारी ,केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया हवाई दौरा

बता दें कि बच्चे के दांत मसूडे मे पूरी तरह नहीं बैठे हैं और हिल रहे हैं ऐसे में उसके स्तनपान करने में भी परेशानी  हो रही है।उसकी मां ने बताया की दूध पिलाते समय उसके दांत गड रहे हैं जिससे दूध पीने और पिलाने दोनों मे परेशानी  हो रही है।जन्म से बच्चे के मुंह में दांत निकलने की खबर से पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उसके घर पहंचकर बच्चे को देखने आ रहे हैं। डॉ आर.पी.सिंह इस विषय में कह रहे हैं कि मेरे जीवन का ये पहला केस है जिसमें नवजात के मुंह में दांत दिख रहे हैं।

 

वेब डेस्क IBC24