NIA ने सचिन वाजे की मौजूदगी में नदी से डीवीआर, लैपटॉप, नम्बर प्लेट बरामद की, गोताखोरों ने निकाले अहम साक्ष्य

NIA ने सचिन वाजे की मौजूदगी में नदी से डीवीआर, लैपटॉप, नम्बर प्लेट बरामद की, गोताखोरों ने निकाले अहम साक्ष्य

NIA  ने सचिन वाजे की मौजूदगी में नदी से डीवीआर, लैपटॉप, नम्बर प्लेट बरामद की, गोताखोरों ने निकाले अहम साक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 28, 2021 1:47 pm IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को यहां मीठी नदी ले गई और गोताखोरों की मदद से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), सीपीयू, एक लैपटॉप और दो नम्बर प्लेट बरामद की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-
कोरोना विस्फोट, IIM में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर सहित 40 संक्रमित, उध.

पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के बाहर एक वाहन मिला था, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी। इसके बाद इस वाहन के कथित मालिक व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या हो गई थी। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: 
तमिलनाडु चुनाव : रायपुरम सीट वापस पाना द्रमुक के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तलाशी के दौरान एनआईए ने नदी से राउटर, कंप्यूटर कार्ट्रिज और अन्य सामग्री बरामद की।

 ⁠

डीवीआर को कथित रूप से ठाणे में हाउसिंग सोसाइटी से हटा दिया गया था, जहां वाजे रहते हैं।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम अपराह्र लगभग तीन बजे वाजे को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौके पर ले गई। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें: विधायक पर हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्श…

उन्होंने बताया, ‘‘एनआईए पेशेवर के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद ले रही है, जो मीठी नदी को अच्छी तरह से जानते हैं। और साक्ष्य बरामद किए जा सकते हैं।’’

यह संदेह है कि सहायक पुलिस निरीक्षक रियाजुद्दीन काजी ने एनआईए को पूछताछ के दौरान बताया था कि इन सबूतों को मीठी नदी में फेंक दिया गया था।

ये भी पढ़ें- कोरोना विस्फोट, IIM में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर सहित 40 संक्रमित, उध..

वाजे के करीबी काजी से हाल में एनआईए ने कई बार पूछताछ की थी।

 


लेखक के बारे में