रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर फटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घटना मौदहापारा के धांधूवाड़ा इलाके की है। धमाके में 11 साल के बच्चे भूरा खान की मौत हो गई।
बताया जा रह है कि ये घटना एक शादी की पार्टी की तैयारियों के दौरान हुई। समारोह स्थल पर सजावट के लिये गुब्बारे फुलाने वाला गैस सिलेंडर लाया गया था। गुबारे फुलाने के दौरान अचानक नाइट्रोजन से भरा सिलेंडर फट गया। इससे वहां मौजूद एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित छह लोग झुलस गए है। उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर वोटिंग में टूटे सारे रिकॉर्ड, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 76.28 फीसदी मतदान
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2013 में भी मौदहापारा एक रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए थे। जबकि घर के सामान को काफी नुकसान हुआ था।
देखिए वीडियो
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6LGPjY1qKLM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>