बलिया (उप्र), एक फरवरी (भाषा) भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध वाट्सऐप पर आपत्तिजनक फोटो और टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में बलिया जिले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
रसड़ा कोतवाली के प्रभारी सौरव राय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नगर प्रचारक अजय पांडेय की शिकायत पर रविवार रात सुशील श्रीवास्तव तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में आरोप लगाया गया है कि वाट्सऐप ग्रुप में रविवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो तथा टिप्पणी पोस्ट की गई है।
राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं सलीम सुरभि
सुरभि