मुंबई, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार के कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और राज्य की पुलिस कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- इस राज्य सरकार ने लगाया पटाखे बेचने पर प्रतिबंध, दुकानदार पर 10,000…
उनकी यह टिप्पणी रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की आज सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद आई। गोस्वामी को वर्ष 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
देशमुख ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है और महाराष्ट्र पुलिस कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई कर रही है।’’
ये भी पढ़ें- बृहस्पतिवार को वैश्विक निवेशक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधा…
उन्होंने यह भी कहा कि मृतक डिजइनर की पत्नी ने मामले को दोबारा खुलवाने के लिए अदालत का रुख किया था। उसके बाद ही मुकदमे को दोबारा खोला गया।
देशमुख ने कहा, ‘‘अदालत ने इस मामले को दोबारा खोलने की अनुमति दी है।’’