बकरी चोरी के शक में युवक को रस्सी से बांधकर पीटा, गांव से 3 बकरियां चोरी का आरोप
बकरी चोरी के शक में युवक को रस्सी से बांधकर पीटा, गांव से 3 बकरियां चोरी का आरोप
राजगढ़, मध्यप्रदेश। राजगढ़ जिले के जैतपुरा गांव में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। महज आरोप के चलते ग्रामीणों ने युवक को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पढ़ें- मरीन ड्राइव में अब नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, लोगों के विरोध के बाद…
युवक को ग्रामीण गांव के बीच रस्सी से बांध कर पीटते रहे। पीड़ित माचलपुर थाने के सुंदरपुरा गांव का रहने वाला है और उसका नाम देवी लाल लोधा है।
पढ़ें- डेनिम जैकेट में बंगाली बाला राइमा सेन का बोल्ड लुक वायरल, हॉटनेस दे…
ग्रामीणों का आरोप है तीन युवक बाइक से आए थे और गांव के अलग-अलग लोगों की तीन बकरियों को चुरा ले गए।
पढ़ें- बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..कंस्ट्रक्शन मशीनो…
बकरी चोरी करने वालों को कुछ गांव वालों ने पहचान लिया था। दूसरे दिन जब बकरी चोर युवकों में से एक युवक फिर से आया, तो सभी गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर युवक को पकड़ लिया।

Facebook



