'टूलकिट' पर मोहन मरकाम ने कहा, BJP की हरकतों से साबित हुआ 'चोर की दाढ़ी में तिनका', विफल PM की तरफ से ध्यान हटाने फैला रहे भ्रम | On the 'toolkit', Mohan Markam said, BJP's antics proved 'a straw in a beard', failed to divert attention from PM

‘टूलकिट’ पर मोहन मरकाम ने कहा, BJP की हरकतों से साबित हुआ ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, विफल PM की तरफ से ध्यान हटाने फैला रहे भ्रम

'टूलकिट' पर मोहन मरकाम ने कहा, BJP की हरकतों से साबित हुआ 'चोर की दाढ़ी में तिनका', विफल PM की तरफ से ध्यान हटाने फैला रहे भ्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 25, 2021/10:06 am IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में ‘टूलकिट’ मामले में BJP पर हमला किया है, उन्होंने कहा कि BJP की हरकतों से साबित हो गया कि चोर की दाढ़ी में तिनका। मरकाम ने कहा कि दस्तावेजों के साथ भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है, विफल PM की तरफ से ध्यान हटाने BJP के लोग भ्रम फैला रहे हैं। जिसे मैनुप्लेटेड मीडिया भी घोषित किया गया है, रमन सिंह सही हैं तो कानून का सामना करें।

ये भी पढ़ें: अब होम आइसोलेशन की सुविधा खत्म, नए कोरोना मरीजों को जाना होगा कोविड सेंटर, इस राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रमन सिंह और आरएसएस पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था कि ‘सांच को आंच नहीं’ ट्विटर ने रमन सिंह के कथित टूलकिट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया है। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है, ऐसी संघ शिक्षा अब काम न आएगी’। आपको बता दें देशभर में टूलकिट को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच तकरार जारी है। 

ये भी पढ़ें:  ‘यास’ का असर, तेज चल रहीं हवाएं, ओडिशा के तट से टकराएगा.. कई राज्यों में अलर्ट

पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर के पास सबूत है तो दिल्ली पुलिस को जबाव दें। साथ ही सवाल किया है कि दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही है। रमन ने आगे लिखा है कि नोटिस मिलते ही ट्विटर से संबंधित अधिकारी गायब हो गए। अब इनकी पैरवी करने वाले बताएं कि ये सब कहां छुपे हुए हैं। बता दें कि टूलकिट का मामला देशभर के साथ छत्तीसगढ़ की सियासत में भी घमासान मचाया हुआ है। 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eNxEHtVwfwE” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>