सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 16, 2021 10:23 am IST

एटा, 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के निकट शादी में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवारों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थाना प्रभारी एन डी तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सरानी गांव निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम अपनी पत्नी गुड्डी देवी व परिवार के एक भतीजे हरदेव के साथ मोटर साइकिल से निगोहसन पुर गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे तभी हिम्मतपुर के निकट एक अज्ञात डंफर की चपेट में आ गये ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में राधेश्याम की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी गुड्डी देवी और भतीजा हरदेव पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये।

 ⁠

तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला डंफर चालक वाहन के साथ के मौके से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में