उप्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

उप्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

बलिया, नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसहा गांव में बृहस्पतिवार की शाम हुई।

उन्होंने बताया कि देवराज यादव (48) बृहस्पतिवार शाम भैंस चराकर घर लौट रहे थे कि रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल

नेत्रपाल