हाथरस में दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या
हाथरस में दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या
हाथरस (उत्तर प्रदेश) एक मार्च (भाषा) हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के गांव नोजरपुर में सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरीश कुमार शर्मा निवासी नोजरपुर आज अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन में चार पांच लोग आए और खेत में आते ही उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से अमरीश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि वह हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



