SATI से हटाए गए कर्मचारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खोला मोर्चा

SATI से हटाए गए कर्मचारियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खोला मोर्चा

  •  
  • Publish Date - June 15, 2017 / 03:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

 

एक तरफ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सत्याग्रह कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही घरेलू संस्थान एसएटीआई से हटाए गए कर्मचारियों ने भी सिंधिया के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. आपको बता दें, कि विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नालाजी इंस्टीट्यूट की संचालन समिति जीवाजी एजुकेशन सोसायटी और बीओजी के चेयमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया भी है. आरोप है कि सिंधिया के चेयरमैन रहते एसएटीआई के 34 कर्माचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. निकाले गए कर्मचारी बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. इन कर्मचारियों का आरोप है, कि किसानों के हक की बात करने वाले सिंधिया पहले अपने ही घर के संस्थान के कर्मचारियों का दर्द तो सुनें.