मुंबई, सात सितंबर (भाषा) महराष्ट्र विधानसभा में ग्राम पंचायत विधेयक रखे जाने के विरोध में सोमवार को विपक्षी सदस्यों ने बहिगर्मन किया।
यह विधेयक उन ग्राम पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की बात कहता है जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है।
नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मामला विचाराधीन है और विधेयक उच्च न्यायालय में दिए गए सरकार के शपथपत्र के विपरीत है।
उन्होंने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियुक्तियां होनी चाहिए।’’
विधेयक के विरोध में विपक्षी सदस्य बहिर्गमन कर गए।
भाषा
नेत्रपाल नरेश
नरेश