NSUI शिक्षाकर्मी के पदों के लिए आउटससेर्सिग को मुद्दा बनाएगी

NSUI शिक्षाकर्मी के पदों के लिए आउटससेर्सिग को मुद्दा बनाएगी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2017 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

 

शिक्षाकर्मी के रिक्त पदों के लिए आउटसोर्सिंग करने संबंधी छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले को छैन्प् ने छात्रसंघ चुनाव का प्रमुख मुद्दा बनाने का फैसला किया है। छैन्प् के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 15 विश्वविद्यालय और सैकड़ों कॉलेज होने के बाद भी यहां शिक्षाकर्मी की योग्यता हासिल करने वाले नौजवान तैयार नहीं हो रहे हैं, तो सरकार की इससे बड़ी विफलता कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रोजगार दफ्तरों में 15 लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत हैं, जिन्हें सरकार नौकरी या रोजगार नहीं दे पा रही है, साथ ही उन्हें चुनावी वादे के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है.. आकाश शर्मा ने कहा कि आउटसोर्सिंग के विरोध में 5 जून को सभी जिलों में रोजगार दफ्तरों में तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद 8 जून को होने वाली NSUI प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।