पंचायत CEO की तानाशाही, बुजुर्ग होमगार्ड को दी ऐसी सजा…

पंचायत CEO की तानाशाही, बुजुर्ग होमगार्ड को दी ऐसी सजा...

  •  
  • Publish Date - July 9, 2017 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

श्योपुर में जिला पंचायत सीईओ का अमानवीय व्यवहार सामने आया है… IAS और जिला पंचायत CEO ऋषि गर्ग ने सजा के तौर पर एक बुजुर्ग होमगार्ड से कलेक्टर परिसर के 10 चक्कर लगवाए… दरअसल CEO ऋषि गर्ग एक मीटिंग में थे… और जब बाहर निकले… तो गार्ड उनके वाहन के पास नहीं था… गार्ड पहुंचा और गेट खोलने में थोड़ी देर हो गई… तो साहब भड़क गए… और गार्ड को सजा के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर के 10 चक्कर लगाने को कहा.. गार्ड ने जैसे तैसे 5 चक्कर लगाए.

लेकिन छटवें चक्कर में उसकी सांसे फूल गई और वो थककर बैठ गया… इस पर भी साहब को गुस्सा आ गया… और उन्होंने होमगार्ड के इस जवान को जमकर फटकार लगाई… जिला पंचायत सीईओ की इस तानाशाही और हिटलरशाही के खिलाफ होमगार्ड्स ने मोर्चा खोल दिया है… होमगार्ड्स ने सीईओ पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.. ये मामला सरकार के पास भी पहुंच गया है… वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी इसमें संज्ञान लिया है.