जहरीली गैस फैलने से इस कॉलोनी में दहशत, दर्जनों लोगों के बेहोश होने का दावा

Panic in this colony due to the spread of poisonous gas, dozens of people claim to be unconscious

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

spread of poisonous gas Delhi : दिल्ली। आर के पुरम में जहरीली गैस फैलने से कई लोगों के बेहोश होने की खबर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एकता विहार के ठीक बगल में स्थित CRPF कैम्प या NSG कैम्प से जहरीली गैस छोड़ी गई।

पढ़ें- कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन मिलेगी छुट्टी, काम के घंटे भी किए कम, इस कंपनी ने उठाया कदम

इसके बाद यहां अफरा तफरी मच गई। लोगों को आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कत आने लगी। लोग अपने अपने घरों से बदहवास होकर बाहर सड़कों पर आकर खड़े हो गए।

पढ़ें- बड़ा हादसा, नाव पलटने से 31 की मौत, हेलीकॉप्टर की मदद से की जा रही तलाश

किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में यह अफवाह है या हकीकत इसका पता नहीं चल पाया है।

पढ़ें- रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 की जगह 10 रुपए में मिलेंगे, यहां आज से लागू होगा आदेश

यहां के लोगों ने बताया कि जहरीली गैस से कई लोग बेहोश हो गए जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर समाजसेवी महिपाल गौतम पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को मास्क वितरण किया ताकि इस जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने मे दिक्कत ना हो।

पढ़ें- थैले में मिला युवती का कटा हुआ सिर.. धड़ तलाश करने में जुटी पुलिस

फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 6 एम्बुलेंस भी पहुंची। जहां से लोगों को अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत ठीक है। अब स्थिति काबू में है।