महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, मोदी सरकार के विरोध में जारी की ‘मोबाइल रिंगटोन’
महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, मोदी सरकार के विरोध में जारी की 'मोबाइल रिंगटोन'
रायपुर। राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा के खमतराई क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने आज केंद्र की भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की जा रही भारी वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: अनलॉक : अब प्रदेश के सभी जिलों में 100% पुलिस बल की…
इस दौरान विकास उपाध्याय ने “झूठे वादे, जुमलों की पेलम-पेल हैं, अब तो मान जा सरकार तेरी फेल हैं, 100 रुपए पेट्रोल 200 रुपए तेल हैं” रिंगटोन जारी कर आम जनता को उसे अपने मोबाइल में सेट करने कहा। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज खमतराई क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों में घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के विरुद्ध इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील की।
ये भी पढ़ें:रायपुर जिले में अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी, अब रवि…
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि “आम जनता महंगाई से त्रस्त है.. केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार मस्त हैं” भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की जा रही वृद्धि के कारण आज आम जनता का जीना दूभर हो गया हैं। जहाँ एक ओर दैनिक जीवन की वस्तुओं की बढ़ती हुई कीमत के कारण महंगाई से जनता त्रस्त हैं वहीं केंद्र की मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद में लीन हैं।
ये भी पढ़ें:7th Pay Commission latest update on salary : इन पदो…

Facebook



