शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को लेकर प्रस्ताव पारित | Passed resolution on education workers strike

शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को लेकर प्रस्ताव पारित

शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को लेकर प्रस्ताव पारित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 30, 2017/5:55 am IST

सरगुजा जिले में जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में यह कहा गया है कि राज्य शासन शिक्षाकर्मियों की मांगो पर विचार करे और जल्द ही हड़ताल समाप्त कराने को लेकर कोई ठोस पहल करे।

जैसे शराब को सरकारी कर दिया वैसे ही शिक्षाकर्मियों को भी नियमित कर दें…

अंबिकापुर के जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में हुई शिक्षा समिति की बैठक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें जल्द ही काम पर वापस लौटना चाहिए।

रायपुर। शिक्षाकर्मियों पर प्रशासन का नया पैंतरा, 62 स्कूलों में होगी नई पदस्थापना

शिक्षासमिति के अध्यक्ष ने कहा है कि वो राज्य शासन को प्रस्ताव भेजेंगे और उन्हें उम्मीद है कि राज्य शासन इस प्रस्ताव पर कोई ठोस पहल करेगी जिससे शिक्षाकर्मियों की हड़ताल समाप्त हो सके।

 

वेब डेस्क, IBC24