रामदास अठावले के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पायल घोष भी जांच कराएंगी

रामदास अठावले के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पायल घोष भी जांच कराएंगी

रामदास अठावले के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पायल घोष भी जांच कराएंगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 27, 2020 1:16 pm IST

मुम्बई, 27 अक्टूबर (भाषा) अभिनेत्री से नेता बनीं पायल घोष ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद वह भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराएंगी।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली घोष सोमवार को अठावले की उपस्थिति में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल हुई थीं।

अभिनेत्री ने कहा कि वैसे तो उनके शरीर में इस बीमारी के लक्षण सामने नहीं आये हैं लेकिन रिपोर्ट आने तक वह पृथक-वास में रहेंगी।

 ⁠

घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैं कोविड-19 जांच कराने जा रही हूं क्योंकि मुझे पता चला है कि अठावले संक्रमित पाए गए हैं। मैं कल उनके साथ थी, इसलिए मैं निश्चित ही जांच कराऊंगी और अपने बारे में पता लगाऊंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल, जब तक मैं जांच कराती हूं और मेरी रिपोर्ट आती है तब तक मैं पृथक-वास में रहूंगी। मेरे शरीर में वैसे (बीमारी का) कोई लक्षण नहीं है।’’

अठावले ने ट्वीट कर कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्हें दक्षिण मुम्बई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

फरवरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें अठावले एक प्रार्थना सभा में चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुओं के साथ ‘ गो कोरोना, गो कोरोना’ गाते हुए नजर आ रह थे।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज


लेखक के बारे में