24 को छत्तीसगढ़ दौरे पर रेल मंत्री, देंगे कई सौगातें | Piyush Goyal CG Visit:

24 को छत्तीसगढ़ दौरे पर रेल मंत्री, देंगे कई सौगातें

24 को छत्तीसगढ़ दौरे पर रेल मंत्री, देंगे कई सौगातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 23, 2018/10:05 am IST

रायपुर| 24 और 25 सितंबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, इस दौरान सीएम रमन सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर परियोजना के तहत 4970 करोड़ रूपये की गेवरा रोड से पेंड्रारोड रेल लाइन, छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कॉरिडोर फेस-2 परियोजना के अंतर्गत 1686 करोड़ रूपये की लागत से उरगा से धरमजयगढ़ 62 किलोमीटर लंबी रेल लाइन एवं छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल कॉरिडोर फेस-1 परियोजना के अंतर्गत 3055 करोड़ की लागत से खरसिया से धरमजयगढ़ 131 किलोमीटर लंबी रेललाइन और 241 करोड़ रूपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी चिरमिरी नागपुर हाल्ट न्यू रेललाइन का शिलान्यास करेंगे.

पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तीन लड़कियां और 6 लड़के गिरफ्तार

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल 24 सितंबर को अटल विकास यात्रा में होंगे शामिल और  25 सितंबर को कोरबा के गेवरा और दीपका माइंस का करेंगे निरीक्षण

 

वेब डेस्क, IBC24