पीएल पुनिया नए लोग ,नए वादे के साथ आज से शुरू करेंगे मिशन 2018

पीएल पुनिया नए लोग ,नए वादे के साथ आज से शुरू करेंगे मिशन 2018

पीएल पुनिया नए लोग ,नए वादे के साथ आज से शुरू करेंगे  मिशन 2018
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: January 10, 2018 7:38 am IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब अपनी नई नवेली टीम के साथ चुनावी रण की तैयारी में है। नए लोग नए वादे को लेकर नए साल की शुरुआत में आज कांग्रेस  प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुँच रहे हैं। नए साल 2018 की शुरुआत में ये उनकी पहली यात्रा है। बताया जा रहा है कि वे अपनी यात्रा के दौरान अपनी नयी टीम के साथ आज से नए मिशन 2018 की शुरआत करने जा रहे हैं। साथ ही इस दौरान वे  नई टीम के पदाधिकारी को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। 

ये भी पढ़े – बजट पर अपनी बात रखेंगे अब चाय फीकी होगी या मीठी ये मुख्यमंत्री पर निर्भर-टीएस सिंहदेव

छत्तसगढ़ कांग्रेस कल से यानि 11 जनवरी  से एकबार फिर सरगुजा से चुनावी बिसात बिछाने की शुरुवात करने जा रही है |  इस चुनावी मिशन के लिए खास तौर पर दिल्ली से पार्टी प्रभारी दिल्ली से आज रायपुर पहुंच रहे हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया दोपहर 2.20 बजे नई दिल्ली से रायपुर माना विमानतल पहुंचकर रायपुर सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे. फिर कांग्रेस भवन में नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया जाएगा | 

 ⁠

ये भी पढ़े – अतिक्रमण के दौरान टी आई के पैर में चला पोकलेन

रात्रि 9.40 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होगे। 11 जनवरी 2018 गुरूवार को सुबह 11.00 बजे अंबिकापुर में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यक्रम और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 12 जनवरी 2018 शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे सूरजपुर में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 09.56 बजे विश्रामपुर से  रायपुर के लिये रवाना होगे। 13 जनवरी 2018 शनिवार को सुबह 08.05 बजे रायपुर पहुंचकर दोपहर 02.50 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होगे।

 

 


लेखक के बारे में