प्लेबैक सिंगर ने खोले राज, कहा डॉन अबू सलेम फोन करके सुनता था गाने…फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों को गालियां खाने की आदत’

प्लेबैक सिंगर ने खोले राज, कहा डॉन अबू सलेम फोन करके सुनता था गाने...फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों को गालियां खाने की आदत'

  •  
  • Publish Date - October 13, 2019 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

जबलपुर। प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य नर्मदा महोत्सव में प्रस्तुति देने आज जबलपुर पहुंचे। इस दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने कई राज़ खोले। उन्होने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने एक्सटॉर्शन की कोशिश की थी। पैसे ना देने पर अबु सलेम फोन पर गाने सुनता था। दुबई से फोन लगाकर जब चाहे गाने सुनता था।

यह भी पढ़ें — अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया गिर​फ्तारी वारंट, आखिर अमीषा…

इसके साथ ही प्लेबैक सिंगर अभिजीत ने अपने बयान में कहा है कि टैलेंट हंट टीवी शो जनता को धोखा दे रहे हैं।
सिंगिंग शो के कई विनर्स को मुंबई में काम नहीं मिल रहा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पैरेंट्स अपने बच्चों पर सिंगर बनने का दबाव न डाले न ही वे अपने सपने बच्चों पर थोपें।

यह भी पढ़ें — ये है दुनिया की सबसे हॉट वेदर प्रजेंटर यानेट गार्सिया

वहीं प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों को गालियां खाने की आदत है। कुछ म्यूजिक डायरेक्टर गालियां खाकर एंटी पब्लिसिटी लेते हैं। आगे उन्होने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक डायरेक्टर नहीं बचे। पुराने गानों के रीमिक्स हो रहे हैं क्योंकि म्यूजिक डायरेक्टर नया गाना नहीं बना सकते। ‘शहर की लड़की’ गाने के रीमिक्स पर अभिजीत ने कहा कि सिंगर बादशाह को गाने पर गालियां पड़ रही हैं। मेरी ओरिजनल आवाज के मुकाबले बादशाह को गालियां पड़ रही है।

यह भी पढ़ें — रेखा के लिए उम्र बस एक नंबर, 65 की आयु में भी दिखती हैं यंग

 

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/nbJxVOG1ykA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>