PM आवास योजना में अभी से सामने आने लगी गड़बड़ियां
PM आवास योजना में अभी से सामने आने लगी गड़बड़ियां
धमतरी के रत्नाबांधा गांव में हुए च्ड आवास गड़बड़ी मामले को लेकर प्रशासन अब सवालों के घेरे में आ गया है.. योजना के अंतर्गत 115 लोगो को पीएम आवास योजना के लिये स्वीकृति मिली.. जिसमे से पचास फीसदी लोग ऐसे है जिनके यहा सभी सुविधा उपलब्ध है..ग्रामीणो ने इसकी शिकायत कर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी…और सरपंच सचिव पर बंदरबांट करने का आरोप भी लगाया था…लेकिन इस मामले को अब दो माह बीत गये है.. लेकिन आज तक दोषियो पर कार्रवाई नही हुई है।

Facebook



