नुलकातोंग एनकाउंटर का बदला लेने की फिराक में नक्सली, कर सकते हैं बड़ी वारदात, अलर्ट जारी

नुलकातोंग एनकाउंटर का बदला लेने की फिराक में नक्सली, कर सकते हैं बड़ी वारदात, अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2018 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर। नक्सली सुकमा के नुलकातोंग में नकाउंटर में मारे गए 15 साथियों का बदला लेने की फिराक में हैं। नक्सलियों के इस मंसूबे से वाकिफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों सहित कवर्धा, धमतरी, कांकेर, गरियाबन्द और राजनांदगांव में पुलिस और फोर्स को किया अलर्ट कर दिया है। वहीं संदिग्धों और नक्सल प्रभावित जिलों के सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखी जा रही है

ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपने 15 साथियों के मारे जाने से बौखलाए नक्सली 15 अगस्त के आसपास कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। इस इनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने 13 अगस्त को सुकमा बंद का एलान किया है। वैसे इस सुकमा इनकाउंटर के बाद से नक्सली बस्तर में छिटपुट वारदात कर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रेल मंत्री ने की घोषणा- आरपीएफ में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

बता दें कि सोमवार को नक्सल बंद से पहले रविवार शाम को वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने दोरनापाल में दो पिकअप वाहनों को रोककर उन्हें आग के हवाले कर दिया।

वेब डेस्क, IBC24