पुलिस ने दो हत्‍यारोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो हत्‍यारोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो हत्‍यारोपियों को किया गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 23, 2020 8:13 am IST

बांदा (उप्र), 23 अक्‍टूबर (भाषा) बांदा जिले के अतर्रा कस्‍बे में बृहस्पतिवार शाम लाठियों से पीटकर एक व्‍यक्ति की हत्‍या करने और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘अतर्रा कस्बे के भगौता पुरवा में बृहस्पतिवार शाम पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में सौरभ और प्रदीप ने कथित रूप से लाठियों से पीट पीट कर मथुरा (45) और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।’

उन्होंने बताया, ‘इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मथुरा की मौत हो गयी जबकि उसके बेटे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।’

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर सौरभ और प्रदीप को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इसके पहले रात में मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक आवास के सामने शव रखकर काफी हंगामा किया था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में