पुलिस गिरफ्त में आए 3 नशे के सौदागर, प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप भी जप्त

पुलिस गिरफ्त में आए 3 नशे के सौदागर, प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप भी जप्त

पुलिस गिरफ्त में आए 3 नशे के सौदागर, प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप भी जप्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: September 1, 2019 12:31 pm IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच और संयोगिता गंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऐसे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से अन्य राज्यों से नशीली दवाई अल्फाज़ोलम लाकर इंदौर में मोटे दामों में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 23 बॉक्स में से 15 हजार अल्फाज़ोलम टेबलेट जब्त की है।

read more: नेता प्रतिपक्ष ने दी दिग्विजय सिंह को सलाह, कहा ‘पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है तो वहीं घर बनाकर र…

पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर के वाइट चर्च चौराहे पर कुछ बदमाश नशीली दवाइयों की डिलेवरी करने आए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर राधेश्याम, सूरज, और लक्की नाम के 3 बदमाशों को तक़रीबन 15 हज़ार अल्प्राजोलम प्रतिबंधित टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यूपी के लखनऊ, कानपूर, मेरठ से ये प्रतिबंधित दवाई लाते थे जिनका मूल्य 1 रूपए प्रति स्ट्रिप होती थी जिन्हे ये इंदौर लाकर मोटे दामों में बेंचते थे।

 ⁠

read more: सांसद रवि किशन बोले- दिग्गी राजा को बोलने दिया जाए, वे जब-जब बोले ह…

आरोपियों ने इंदौर में अपना नेटवर्क बना लिया है जिसमें वे आसानी से बाइक पर घूमकर ही नशे के अवैध व्यापार को संचालित कर रहे थे। साथ ही आरोपियों ने ये भी बताया है की वे ये दवाइयां कोरियर के माध्यम से पैक डब्बों में भी मंगवाते थे, ताकि किसी को शक ना हो अब पुलिस कोरियर कम्पनी और साथ ही जिस क्षेत्र में ये ज्यादा नशे की दवाइयां खपाते थे वे जानकारी जुटा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com