रायगढ़, 20 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के उरदना इलाके में रविवार सुबह एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि अजाक पुलिस थाने में तैनात पड़ोसी जशपुर जिले के निवासी दीपक मिंज को पुलिस लाइंस में मृत पाया गया।
उन्होंने कहा,’वह पिछले एक महीने से छुट्टी पर था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हमने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है।’’
भाषा शुभांशि दिलीप
दिलीप