सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: November 3, 2020 6:24 am IST

लखनऊ, तीन नवम्बर (भाषा) राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में मंगलवार सुबह सैर पर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित रूप से हत्या कर दी गयी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रईस अख्तर ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव में सुबह सैर पर निकले बीडीसी सदस्य तथा प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप पर कथित रूप से जीप चढ़ा दी गयी।

अख्तर ने बताया कि प्रताप के सिर और पैरों में चोट आयी हैं। मौके पर कुछ खाली कारतूस भी मिले हैं। हालांकि शरीर पर गोली मारे जाने का कोई निशान नहीं मिला है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में हमलावर मनोज की गाड़ी पलट गयी, जिससे वह घायल हो गया। उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अख्तर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिये पुलिस की सात टीमें गठित की गयी हैं।

इस घटना से नाराज परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर विजय पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

बहरहाल, पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो सकेंगी।

भाषा सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में