गांधी समाधि पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे बांध विस्थापित
गांधी समाधि पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे बांध विस्थापित
मध्यप्रदेश: एक ओर जहां 9 अगस्त बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सरदार सरोवर बांध के विस्थापन के मुद्दे आंदोलनकारी बड़वानी में गांधी समाधि पर जाकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. तो मंगलवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ। वहीं, नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को अघोषित रूप से नजरबन्द करने का इंदौर जिला प्रशासन पर आरोप लग रहा है. कांग्रेस ने भी इस मसले पर प्रशासन और सरकार की घेरेबंदी की है। जबकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनकी हालत में सुधार बताया है। इधर, भाजपा का कहना है कि मेधा को राष्ट्रहित में सरकार का साथ देना चाहिए।
धार के चिखल्दा के अनशन स्थल से लाकर मेधा पाटकर को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में ICU में रखा गया है. बॉम्बे हॉस्पिटल छावनी में तब्दील है. तो यहां पहुंच रहे NBA कार्यकर्ताओं ने मेधा पाटकर को अघोषित रूप से नजरबंद करने का आरोप प्रशासन पर लगाया है। लोगों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।
काफी जद्दोजहद के बाद मेधा से 10 मिनट की मुलाकात के बाद एक NBA कार्यकर्ता ने कहा कि मेधा ने अभी अनशन नहीं तोड़ा है और अस्पताल में उनकी जान को खतरा है. साथ ही, पुलिस पर ये भी आरोप लगाया कि एक कार्यकर्ता को गायब कर दिया गया। इधर अस्पताल में मेधा से न मिलने देने पर कांग्रेसियों ने भी जमकर हंगामा किया।
इंधर, मेधा पाटकर को जबरन हटाने और लाठीचार्ज के विरोध में भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, खरगोन के नावड़तोड़ी के डूब प्रभावितों ने PCC अध्यक्ष अरुण यादव, कसरावद विधायक सचिन यादव की अगुवाई में आक्रोश रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इधर मेधा पाटकर को धरनास्थल से बलवूर्वक हटाए जाने पर पुलिस मुख्यालय ने सफाई दी है कि तबीयत बिगड़ने पर ये ज़रुरी हो गया था.MEDHA) इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मेधा पाटकर को राष्ट्रहित में सरकार का सहयोग करना चाहिए।
डूब प्रभावितों का आंदोलन तो पहले से ही जारी है.अब मेधा पाटकर को अनशन स्थल से जबरन उठाए जाने पर सियासत फिर गरमा गई.. इन हालात में कांग्रेस खुद को विस्थापितों का हिमायती बताकर राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ नहीं रही।

Facebook



