रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई, इन राज्यों के लोगों को मिलेगा यात्रा लाभ...देखें सूची | Railways increased services of 10 special trains, people of these states will get travel benefits ... View list

रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई, इन राज्यों के लोगों को मिलेगा यात्रा लाभ…देखें सूची

रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई, इन राज्यों के लोगों को मिलेगा यात्रा लाभ...देखें सूची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 20, 2021/11:18 am IST

मुंबई/ भोपाल। देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं, हालांकि राहत भरी बात यह है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनें बंद नहीं ​की हैं, कम दूरी की कुछ ट्रेनों को लॉकडाउन और यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए फिलहाल बंद रखा गया है, वहीं बिजी रूट्स में यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन सेवाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीएम का ऐलान, प्रदेश में चलाया जाएगा ब्लैक फंगस के खिलाफ अभियान, पोस्ट कोविड सेंटर खोले जाएंगे

यात्रियों की सुविधा को लेकर पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के मध्य चलाई जा रही 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है, ये ट्रेनें महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार प्रवेश करती हैं, पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव पहले की ही तरह रहेगा, शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें: मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने सड़क पर की महिला की पिटाई, बाल पकड़कर …

यहां देखें 10 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21, 24, 28 और 31 मई, 2021 को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 22, 25, 29 मई और 01 जून, 2021 को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27 मई 2021 को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 29 मई 2021 को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 23 और 30 मई, 2021 को अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 मई 2021 एवं 01 जून 2021 को अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 मई 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 मई 2021 को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.
01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 मई 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27 मई 2021 को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अन्य राज्यों से महाराष्ट्र पहुंचने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव RTPCR जांच रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य किया गया है।