सामान्य सभा की बैठक में उठा 20 हजार किलो पॉलिथिन का मुद्दा
सामान्य सभा की बैठक में उठा 20 हजार किलो पॉलिथिन का मुद्दा
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने पॉलिथिन का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि 20 हजार किलो पॉलिथिन के पीछे सत्ता पक्ष ने मोटी रकम वसूल की है. विपक्ष ने भ्रष्टाचार लगाते हुए निगम द्वारा जब्त 20 हजार किलाो पॉलिथिन का जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से 150 एमबीबीएस छात्रों को बड़ी राहत
स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार और MIC सदस्य सतनाम पनाग का कहना है, कि पार्षदों की टीम ने रामकी ग्रुप का काम देखने दूसरे शहर का दौरा किया था लेकिन टीम के रिर्पोट देने से पहले ही आयुक्त ने मनमाने ढंग से इसका प्रस्ताव सामान्य सभा में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- सरकारी राशन के लिए 4 दिन का सफर तय करते है छत्तीसगढ़ के ये ग्रामीण
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



