बीच चौराहे में ट्रक ड्राइवर ने लगाई आग, पुलिस पर वसूली के आरोप

बीच चौराहे में ट्रक ड्राइवर ने लगाई आग, पुलिस पर वसूली के आरोप

  •  
  • Publish Date - April 17, 2018 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक में ट्रक ड्राइवर ने खुद पर डीजल छिड़ककर लगाई आग ली। टिकरापारा थाना पुलिस ने गंभीर हालत में उसे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालांकि ड्राइवर के आग लगाने के कारणों का पता नहीं लग पाया, लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस से प्रताड़ित होकर ऐसा कदम उठाया है। 

यही भी पढ़ें – शराब कारोबारियों को खाद्य एवं औषधीय विभाग से लेना होगा लाइसेंस

ट्रक ड्राइवर मन्नू अचानक आग लगाने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस वाले चौक पर गाड़ियों को रोक रहे थे। इसी दौरान इस ट्रक को भी रोका गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने उससे पैसों की मांग की गई, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थी। उसने पुलिस वालों से गाड़ी छोड़ने के लिए मिन्नतें भी की, लेकिन पुलिस वाले नहीं माने। कहा तो यह भी जा रहा है कि उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद उसने पचपेड़ी नाका चौराहे पर भी डीजल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया। इस दौरान वहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।

वेब डेस्क, IBC24