रायपुर पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या की कोशिश

रायपुर पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या की कोशिश

रायपुर पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या की कोशिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 22, 2017 7:05 am IST

हमें सुरक्षित रखने वाले ही खुद कितने टूटे हुए हैं ये बात राजधानी के एक प्रशिक्षु एसआई के कृत्य से पता चलता है जिसने खुदकुशी की कोशिश की। बता दें कि आत्महत्या की कोशिश करने वाला  प्रशिक्षु एसआई अनुज एक्का करीब दो महीने से ड्यूटी से गायब था.इस कारण उसे वेतन भी नहीं मिला था। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की वजह से पंडरी टीआई कीरतराम सिन्हा ने उसे डांट लगायी थी और उसे अच्छे तरीके से ड्यूटी करने का निर्देश भी दिया था.

ये भी पढ़े — छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर बढ़ते अपराध, 10 महीने में 1716 बलात्कार

लेकिन एक तरफ खाली हाथ दूसरी तरफ पिता की बहुत ज्यादा तबियत ख़राब ,तीसरी तरफ उसे अच्छे से काम करने का निर्देश शायद वो कश्मकश में था? उसके बाद वह  घर लौटा  खुदकुशी के पहले अनुज एक्का ने थाना प्रभारी को ये सूचना भी दी कि वो फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा रहे हैं.हालांकि  पुलिस की मुस्तैदी से उसे फांसी के फंदे पर झूलने से ऐन पहले बचा लिया गया है। 

 ⁠

ये भी पढ़े – है काम आदमी का औरों के काम आना वर्ना रहमान की न बदलती किस्मत

बता दें कि प्रशिक्षु एसआई जशपुर का रहने वाला है. जो 2011-12 बैच का एसआई है.बताया  जा रहा है की पिछले कुछ महीनों से वो डिप्रेशन में था। तत्काल की खबर ये है की  पुलिस अफसरों ने प्रशिक्षु एसआई को  काउंसिलिंग करवाने के बाद उसके घर भेज दिया है। 

 


लेखक के बारे में