राजभर ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

राजभर ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

राजभर ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: February 12, 2021 9:45 am IST

बलिया (उप्र), 12 फरवरी (भाषा) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जम कर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर मंदिर लौट जाना चाहिए ।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजभर ने बृहस्पतिवार को जिले के फेफना क्षेत्र के पिपरा कला ग्राम में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योगी सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कासगंज में पिछले दिनों हुई घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के नेताओं के अपराधियों को संरक्षण देने के कारण सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है ।

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘ योगी सरकार सूबे में लगातार होते अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है । हाल ही में कासगंज में शराब माफियाओं के जानलेवा हमला में एक दरोगा बुरी तरह से घायल हो गया और एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस जनता की सुरक्षा करती है,वहीं पुलिस योगी राज में खुद सुरक्षित नहीं है । ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है तथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर मंदिर लौट जाना चाहिए ।

भाषा सं जफर

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में