हाथरस की घटना पर शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है, लेकिन जंगलराज बरकरार

हाथरस की घटना पर शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है, लेकिन जंगलराज बरकरार

हाथरस की घटना पर शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है, लेकिन जंगलराज बरकरार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 3, 2020 8:34 am IST

मुंबई: हाथरस की घटना को लेकर शिवसेना ने शनिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जा चुकी है, फिर भी उत्तर प्रदेश में ‘जंगल राज’ बरकरार है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं उस राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं।

Read More: GST कलेक्शन ग्रोथ में देश में दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़, कोरोना संकट में भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी। लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई ‘राम राज्य’ नहीं है। कानून-व्यवस्था की स्थिति के मामले में यूपी में ‘जंगल राज’ कायम है।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं और युवतियों के बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।’’

 ⁠

Read More: कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल का धरना खत्म, ASP पर कार्रवाई को लेकर 13 दिनों से कर रही थीं धरना

संपादकीय में कहा गया, ‘‘हाथरस में 19 वर्षीय एक युवती के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। अपने अंतिम बयान में, पीड़िता ने कहा था कि उसके साथ बलात्कार हुआ था। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अब कहती है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था। उसके तुरंत बाद, यूपी के बलरामपुर में भी सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हुई।’’

Read More: सभी बेटियों को 2 लाख रुपए दे रही मोदी सरकार? जानिए क्या है सच्चाई

शिवसेना ने पूछा, ‘‘लेकिन इस सब के बावजूद, न तो दिल्ली में बैठे शासकों और न ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ किया। सरकार खुद कहती है कि जब कोई बलात्कार नहीं हुबा था, तो विपक्ष चिल्ला क्यों रहा है। लेकिन अगर महिला का बलात्कार नहीं हुआ था, तो रात में पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार क्यों किया?’’ पार्टी ने कहा, ‘इससे पहले, जब अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा कवच को वापस ले लिया था, तब संसद में उन्होंने इसका रोना रोया था। अब वह खुद मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनके राज्य में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं।’

Read More: मंत्री शिव डहरिया का विवादित बयान, बलरामपुर में आदिवासी नाबालिग से हुई रेप की घटना को बताया छोटी, देखिए

सामना में कहा गया कि यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने से रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘गांधी को कॉलर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया गया। एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता का इस तरह से अपमान करना लोकतंत्र का सामूहिक बलात्कार है।’ शिवसेना ने कहा कि देश पहले इतना ‘बेजान और असहाय’ कभी नहीं था।

Read More: गोधन न्याय योजना में लापरवाही, कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि अधिकारी को किया निलंबित


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"