छत्तीसगढ़ के रमन मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को मंत्रालय में होगी। ये बैठक आज होनी थी लेकिन मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कारण टाल दी गई है। इस बैठक में मुख्यरूप से राज्य में फसलों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। कृषि विभाग की ओर से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 13 जिलों की 54 तहसीलों में फसलों की स्थिति काफी खराब थी लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश से 43 तहसीलें ही अब बारिश की कमी से जूझ रही हैं।