रमन का बघेल के बयान पर पलटवार- जिसने सीडी देखी, दिखाई उसी से तो पूछताछ होगी
रमन का बघेल के बयान पर पलटवार- जिसने सीडी देखी, दिखाई उसी से तो पूछताछ होगी
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बयान पर चुटकी ली है। सीएम ने कहा ”कि जिसने सीडी देखी और दिखाई है सीबीआई उससे पूछताछ करेगी। कांग्रेस सभी मामलों में सीबीआई जांच की मांग करती है। जब इस मामले में सीबीआई जांच हो चल रही है। तो कांग्रेस के मेरे मित्र कहते हैं सीबीआई जांच का दुरुपयोग हो रहा है”।

ये भी पढ़ें- संविलियन पर बोले रमन- धैर्य रखें हमने समाधान निकाल लिया है
आपको बतादें भूपेश बघेल से प्रदेश के चर्चित सीडी कांड मामले में पहली बार सीबीआई ने घंटों पूछताछ की है। रायपुर के पुलिस ऑफिसर मेस में ये पूछताछ हुई। भूपेश के खिलाफ सीबीआई ने सीडी कांड के संबंध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में उनके व पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ मंत्री राजेश मूणत की रिपोर्ट पर सिविल लाईन पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। बाद में राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ होने से सर्जिकल ICU में भर्ती
मुख्यमंत्री रमन सिंह जीरम घाटी से कल यानी शुक्रवार से शुरू होने वाली संकल्प यात्रा पर भी बयान दिया है। कांग्रेस ने संकल्प यात्रा के लिए सुरक्षा मांगी जो उन्हें जरुर दी जाएगी। आपको बतादें पीसीसी चीफ ने संकल्प यात्रा के बारे में ट्वीट कर बयान दिया था कि जीरम घाटी नरसंहार के बाद कांग्रेसियों में मौत का भय खत्म हो गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



