विपक्षी गठबंधन पर बोले रमन- 10 सिर हो जाएं, जीत राम की ही होगी, भड़की कांग्रेस ने ये कहा
विपक्षी गठबंधन पर बोले रमन- 10 सिर हो जाएं, जीत राम की ही होगी, भड़की कांग्रेस ने ये कहा
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विपक्ष को रावण बताते हुए कहा है कि दशानन के 10 सिर हो जाएं फिर भी जीत राम की ही होगी। पेट्रोलियम के दाम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बात अंतरराष्ट्रीय आधारित विषय है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही है, जो दिशानिर्देश होगा, उस हिसाब से काम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 मई को पीएम ने 4 साल पूरे किए हैं। साफ नियत सही विकास को जनता ने देखा है। जन–जन का विकास ही मूल मंत्र उनका मूल मंत्र है।
यह भी पढ़ें :चुनाव आयोग का आदेश, जमे अधिकारियों का होगा तबादला, कलेक्टर-एसपी आएंगे दायरे में
सीएम ने कहा कि पीएम देश मे सर्वाधिक मेहनत करते हैं। पीएम मान रहे हैं कि यह जनता की सरकार हैं। कृषि आय दोगुनी हुई, डिजिटल इंडिया है। सबको छत देने की शुरुआत हुई। मुफ्त गैस कनेक्शन, जॉब क्रियेटर बनाया। पिछली सरकार के पॉलिसी पैरालिसिस को बदलकर निर्णय लेने वाली सरकार बनाई। जनता के बीच 20 राज्यो में सरकार बनाना सफलता है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में 3 राज्य जीतेंगे।
यह भी पढ़ें : आयरलैंड में जनमत गर्भपात के पक्ष में, प्रतिबंध खत्म
वहीं सीएम के रावण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस तीनो राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग जानते हैं किसे अहंकार और घमंड है, कौन कालनेमि है कौन रावण है। उन्होंने कहा कि सीएम मानसिक संतुलन खोकर छटपटाहट मर बयान दे रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



