कांग्रेस के विज्ञापन को लेकर रमन सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस ने कहा वादाखिलाफ़ी तो BJP सरकार की फ़ितरत
कांग्रेस के विज्ञापन को लेकर रमन सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस ने कहा वादाखिलाफ़ी तो BJP सरकार की फ़ितरत
रायपुर। कांग्रेस के विज्ञापन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा राहुल गांधी को तंज कसता हुआ ट्वीट किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सियासत गर्म हो गई है । भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेता रमन सिंह के ट्वीट के समर्थन में उतरते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय किए गए जन घोषणापत्र में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है । कांग्रेस विज्ञापन में झूठ बोलकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं । वहीं कांग्रेसी रमन सिंह पर झूठा ट्वीट कर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं ।
हम आपको बता दें कि रमन सिंह ने आज ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है । उन्होंने ट्वीट किया है “कितना झूठ बोलेंगे राहुल गांधी जी ,, आप छत्तीसगढ़ आइए और विज्ञापनों के झूठ से बाहर आकर सत्य का ज्ञान कीजिए,,,, शराबबंदी, एक लाख रोजगार, 25 सौ रु बेरोजगारी भत्ता, 25 सौ रु धान का एमएसपी, वृद्धा पेंशन समेत अन्य वादे ,, अब तक 36 में से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है कांग्रेस …..”
ये भी पढ़ें: सांसद सुनील सोनी ने कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर …
इस ट्वीट का समर्थन करते हुए पर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह के हालात हैं सरकार सच्चाई बयां नहीं कर पा रही है । यहां की कांग्रेस सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है और अब असम के लोगों को झूठ बोल कर बरगलाया जा रहा है । कांग्रेस यहां से लेकर दिल्ली तक भ्रम पैदा कर रही है, झूठ बोल रही है और यह प्रमाणित भी हो चुका है ।
ये भी पढ़ें: नंद्रीग्राम पोलिंग बूथ में धरने पर बैठीं ममता, कहा-…
रमन के ट्वीट पर PCC के संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह झूठा आरोप लगाकर बड़ी बात न करें । वादाखिलाफ़ी तो BJP सरकार की फ़ितरत है । BJP की वादा खिलाफ़ी ने उन्हें 15 सीटों तक पहुंचा दिया है । रमन सरकार ने किसी वादे को पूरा नहीं किया है ।

Facebook



