विकास यात्रा 3 दिन में 7 जिलों में पहुंचेगी, नर्सों की हड़ताल पर रमन ने कहा- अभी वक्त है
विकास यात्रा 3 दिन में 7 जिलों में पहुंचेगी, नर्सों की हड़ताल पर रमन ने कहा- अभी वक्त है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विकास यात्रा आज बस्तर का दौरा करेगी। बस्तर दौरे से पहले सीएम रमन ने बयान दिया है कि विकास यात्रा तीन दिनों में 7 जिलों में पहुंचेगी। भोपाल पट्टनम से शुरू होगी यात्रा। जहां 3600 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास होगा।
ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर यात्री के बैग से मिले 75 लाख कैश और सोने के बिस्किट,जांच में जुटी IT
मुख्यमंत्री का विकास रथ दोपहर बाद करीब तीन बजकर दस मिनट पर जयबेल पहुंचेगा। वहां वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। लोगों से सीधे मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री का विकास रथ शाम करीब पांच बजे दंतेवाड़ा जिले के बचेली पहुंचेगा। यहां पर भी CM रमन सिंह की सभा होगी। आपको बतां दे दो दिन पहले बचेली में नक्सलियों ने धमाका किया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे। दो दिन बाद याने आज सीएम यहां सभा करने वाले है।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा मनाएगी जश्न, आयोजन के लिए तय किए प्रभारी
बचेली में मुख्यमंत्री करोड़ों के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। साथ करोड़ों के विकास कार्यों के भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। सीएम रात बचेली में ही गुजारेंगे। बचेली के लिए सीएम ने कहा कि ”बचेली बहुत ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र है वहा यही संदेश देने जा रहा हूं कि विकास रुकेगा नहीं
ये भी पढ़ें- पुतिन से मिले पीएम मोदी, कहा- भारत के साथ रहा है अटूट रिश्ता
25 मई को झीरम घाटी हमले के 5 साल पूरे होने के सवाल पर सीएम रमन ने कहा, मामले में सबसे बड़ी बात है कि चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में कमेटी बनीं है। सब लोग अपने बयान दर्ज करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नर्सों और मितानिनों की हड़ताल पर कहा की चुनाव वर्ष है सभी हड़ताल करेंगे अभी वक्त है”।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



