शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर बोले रमन- 5 जून को रिपोर्ट मिलने के बाद होगा फैसला

शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर बोले रमन- 5 जून को रिपोर्ट मिलने के बाद होगा फैसला

  •  
  • Publish Date - June 1, 2018 / 08:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह ने  मुंगेली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि  पिछले 15 साल में छत्तीसगढ़ में  विकास ने रफ्तार पकड़ी है।  उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की संभावना के जवाब में कहा है कि 5 जून हो हाईपावर  कमेटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षाकर्मियों के संविलियन  पर कुछ हो सकता हैं। 

ये भी पढ़े –केजरी की चुटकी, कहा- शिक्षित प्रधानमंत्री की कमी खल रही है

इसी दौरान उन्होंने महानदी जल विवाद पर भी बातचीत की उन्होंने कहा की  उड़ीसा हमेशा चुनाव के समय पर ही महानदी के चल पर चर्चा करता है। जबकि महानदी का सबसे ज्यादा  एरिया हमारे पास है। और हम ट्रिब्यूनल में  भी  स्ट्रांग हैं। 

ये भी पढ़े –कबीर नगर खुदकुशी में नया मोड, उकसाने के आरोप में पति गिरफ्तार

 

वहीं छत्तीसगढ़ के  के सोसल ऑडिट पर उन्होंने कहा कि अभी तक हम एबीसीडी से शुरुआत कर छत्तीसगढ़ का मजबूत ढांचा तैयार कर लिए है।आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ की बुलंद तश्वीर उभरेगी।

 

 

 

वेब डेस्क IBC24