रिकवरी एजेंट ने गबन किए लाखों रूपए, लोगों से लिया बकाया नहीं किया कंपनी में जमा

रिकवरी एजेंट ने गबन किए लाखों रूपए, लोगों से लिया बकाया नहीं किया कंपनी में जमा

  •  
  • Publish Date - March 16, 2019 / 04:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। रायपुर के आमानाका पुलिस ने सिंघानिया बिल्डकॉन के रिकवरी एजेंट के खिलाफ 31 लाख 40 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रिकवरी एजेंट पुष्पक सरवटे पिछ्ले 11 साल से कम्पनी में कार्यरत था।

पढ़ें-दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

वह कम्पनी के मकानों को बेचने और रिकवरी करता था, लेकिन पिछले 2 सालों से उसने जो बकाया लोगों से जो रकम ली उसे कम्पनी में जमा नही किया। हिसाब में गड़बड़ी पाकर कम्पनी में इसकी जांच हुई।

पढ़ें-इस शख्स ने FB पर CM भूपेश बघेल के खिलाफ की अश्लील टिप्पणी, कांग्रेस…

एजेंट पुष्पक ने पैसे वापस करने का वादा किया लेकिन 2 साल तक बार-बार समय बढाकर गुमराह करता रहा। टीआई रमाकांत साहू के अनुसार सुबोध सिंघानिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।